Chhattisgarh | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ‘सुशासन तिहार’ के दौरे पर रवाना, प्रशासनिक अमला भी साथ

Chhattisgarh | Chief Minister Vishnudev Sai left for ‘Sushasan Tihaar’ tour, administrative staff also accompanied him

रायपुर, 19 मई 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज ‘सुशासन तिहार’ के दौरे पर हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से उड़ान भरी। उनके साथ राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री साय के साथ दौरे पर गए अधिकारियों में शामिल हैं :

मुख्य सचिव अमिताभ जैन

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह

मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा सुशासन और प्रशासनिक योजनाओं की जमीनी समीक्षा और आम जनता से सीधे संवाद को लेकर अहम माना जा रहा है। ‘सुशासन तिहार’ सरकार की उन पहलों में से एक है जो जनसरोकारों, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *