रायपुर। पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिले में कई जगह रुक -रुककर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से लोगो को गर्मी से राहत मिली है हुई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण मौसम विभाग ने पूरे छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर के बाद से भारी बारिश की संभावना जताई है। दक्षिण ओडिसा और उससे लगे क्षेत्र में बना दबाव अगले 24 घंटे में कमजोर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल सकता है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा।आज (सोमवार ) को प्रदेश के 5 जिले बालोद, रायगढ़, गरियाबंद, बस्तर और जांजगीर चांपा में बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं – कहीं पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आज का मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।
कल से भारी बारिश की चेतावनी, आज 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी
