Chhattisgarh | स्वास्थ्य मंत्री ने रोका मेडिकल कॉलेजों में मीडिया बैन, बोले- लोकतंत्र मीडिया के बिना अधूरा

Chhattisgarh | Health minister stops media ban in medical colleges, says democracy is incomplete without media

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मीडिया की कवरेज पर लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह निर्णय राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वयं लिया है। उन्होंने कहा, मीडिया के बिना लोकतंत्र अधूरा है और संवाद के बिना कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया की ओर से एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मीडिया कवरेज से पहले जनसंपर्क विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य किया गया था। साथ ही रोगियों की तस्वीरें या वीडियो बिना लिखित सहमति के लेने पर भी रोक लगाई गई थी।

इस आदेश के बाद राज्यभर में मीडियाकर्मियों में नाराज़गी फैल गई। इसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में हुए हालिया बाउंसर विवादसे जोड़कर देखा गया, जिसमें मीडिया की भूमिका को सीमित करने की कोशिश के आरोप लगे।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा –जब तक मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं, ऐसा कोई आदेश संवाद के बिना लागू नहीं होगा। स्वास्थ्य सचिव विदेश दौरे पर हैं, लेकिन मैं इस आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित करता हूं।

उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर एक पारदर्शी और संतुलित नीति बनाई जाएगी जिससे अस्पतालों में पारदर्शिता बनी रहे और मीडिया की भूमिका भी सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *