Cg Breaking | Major surgery in police department in Ambikapur!
अंबिकापुर, 17 जून 2025। सरगुजा जिले में प्रशासनिक फेरबदल की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल ने जिले में पदस्थ 176 प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। यह फैसला प्रशासनिक दृष्टिकोण से आंतरिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लिया गया है।
तबादला आदेश के तहत विभिन्न थानों व विभागीय शाखाओं में कार्यरत पुलिसकर्मियों को दूसरी जगहों पर पदस्थ किया गया है। इस सूची में कई अनुभवी पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें जिला मुख्यालय से दूर या समीपवर्ती थानों में स्थानांतरित किया गया है।
एसएसपी ने कहा कि यह निर्णय शासकीय कार्यों की गति बढ़ाने और कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए लिया गया है।