Chhattisgarh | रायपुर में दो होटलों में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 लड़कियां और 4 पुरुष गिरफ्तार, होटल मालिक भी नामजद

Chhattisgarh | Sex racket busted in two hotels in Raipur, 11 girls and 4 men arrested, hotel owner also named

रायपुर, 18 मई 2025। राजधानी रायपुर में एक बार फिर देह व्यापार के धंधे का बड़ा खुलासा हुआ है। गंज थाना पुलिस ने दो होटलों में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 11 युवतियां और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई युवतियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं।

दो होटलों पर एकसाथ दबिश

पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर के कुछ होटलों में बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र के नहरपुरा स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह के गगन ग्रांड होटल में छापेमारी की। दबिश के दौरान दोनों स्थानों से 11 युवतियां और 4 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।

होटल की रिसेप्शनिस्ट भी शामिल

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दोनों होटलों की महिला रिसेप्शनिस्ट को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा से लड़कियां रायपुर लाई जाती थीं, जिन्हें स्थानीय दलालों के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाया जाता था।

होटल मालिकों पर भी मामला दर्ज

गंभीर बात यह है कि इस अनैतिक धंधे में होटलों का भी सीधा सहयोग पाया गया है। पुलिस ने दोनों होटल मालिकों को भी आरोपी बनाया है और पीटा (PITA) एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई से फैली हलचल

इस कार्रवाई के बाद रायपुर के होटल व्यवसायियों में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है, और किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *