रायपुर। युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार आए -दिन प्रयास कर रही है। इस कड़ी में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने बस्तर और सरगुजा अंचल के युवाओं को होटल मैनेजमेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण देंगे। कोर्स का खर्च बस्तर और सरगुजा विकास प्राधिकरण वहन करेगा। मंत्री ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
राजेश अग्रवाल ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में आगामी चक्रधर समारोह, बस्तर पंडुम, रामगढ़ महोत्सव को और बेहतर ढंग से आयोजित करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न विधाओं के स्थानीय कलाकारों का प्रोत्साहन और मंच प्रदान करने तथा उनकी कलाओं को निखारने में आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिए।