रायपुर करोबारी ने झूठी लूट की कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया।करोबारी चिराग जैन ने ये पूरी फिल्म बनाई। चिराग शेयर मार्कट में पैसे लगाता था और उसी वजह से उसके पैसे डूब गए थे। मार्केट के कर्ज से बचने के लिए पूरी साजिश रची।
पूरा मामला
रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को राजधानी के कांपा इलाके में व्यापारी के साथ लूट हुई थी। और इसकी जानकरी पुलिस को दी गई थी। रात को दुकान से निकलते वक्त बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उसका पिछा किया और मंडी गेट फाटक के पास पहुंचते ही उसकी कार को रुकवाया और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पास से 15 लाख कैश और हाथों में पहनी 2 अंगूठियों को लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। आस- पास में लगे 100 से ज्यादा CCTV के फुटेज को खंगालने लगी. फुटेज में किसी भी प्रकार के कोई नकाबपोश बदमाशों ने नहीं दिखे ,जिसके बाद पुलिस को करोबारी चिराग जैन पर शक हुआ। पुलिस ने दुबारा पूछताछ के लिए कारोबारीऔर उसके दोस्त प्रफुल्ल को बुलाया जिसमें दोनों सीसीटीवी में आरोपियों की पहचान करने में न-नुकर करते दिखे।
जिसके बाद पुलिस ने जांच को तेज कर दिया और कारोबारी की बैंक डिटेलस निकाली जिसमें 15 दिनों में कोई बड़ा लेन देन नहीं हुआ था,जिसके बाद फिर पुलिस ने कारोबारी को पूछताछ के लिए तलब किया। जिसपर कारोबारी बार बार बयान बदलता नजर आया। पुलिस की सख्ती पर कारोबारी ने लूट की झूठी कहानी बनाने की बात को मानी। आरोपी कारोबारी के पास से 3 अंगूठी और 14 लाख कैश को जब्त कर लिया है, और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में केस दर्ज करने की तैयारी पुलिस कर रही हैं।
