रायपुर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में एक दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस खबर के फैलते ही आसपास में भारी पुलिस बल तैनात है। दोनों पति पत्नी का शव मिलने से इलाके में डर का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये वारदात गंडई थाना क्षेत्र के अतरिया गांव की है। घटना सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच की है। पति पत्नी की लाश उनके ही घर में संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिली है। मृतक पति पत्नी की पहचान बाबूलाल शोरी (55) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है इस हत्या के पीछे उनके ही पडोसी का हाथ है। आपसी आपसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी पडोसी भगवती गोंड (35) को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। आगे की जांच के बाद ही हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकेगी।
