बिलासपुर। सीपत एनटीपीसी प्लांट में लोहे का स्ट्रक्चर गिराने से तीन मजदूरों की मौत की खबर सामने आ रही है। वही 10 से 15 मजदूर घायल है।सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। ये दर्दनाक हादसा मेंटेनेंस कार्य के दौरान हुआ। मौके पर सीपत टीआई मौजूद है और उन्होने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि , अभी मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकती,अभी रेस्क्यू कार्य जारी है। रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही कोई पुख्ता जानकारी दी जा सकेगी।
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी , आज बिलासपुर जिले के सीपत एनटीपीसी प्लांट में। बॉयलर यूनिट नंबर 5 में प्री एयर हीटर प्लेटफार्म मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इस दौरान मजदूर काम में लगे थे । लोहे का भारी भरकम प्री एयर हीटर प्लेटफार्म एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा रहा था। तकनीकी गड़बड़ी के कारण चैन टूटने से भारी भरकम लोहे के स्ट्रक्चर का एक हिस्सा नीचे मजदूरों पर गिर गया। इस दुर्घटना पर एनटीपीसी की ओर से सिर्फ एक मजदूर की मौत की पुष्टि की गई है।