Raipur News | तेलीबांधा में भीषण सड़क हादसा

Raipur News | Horrible road accident in Telibandha

रायपुर, 2 मई 2025। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना स्विफ्ट कार में सवार एक युवक और एक युवती ने अंजाम दी। हादसे के बाद दोनों वाहन समेत मौके से फरार हो गए। तेज रफ्तार कार ने न केवल राहगीरों को रौंदा, बल्कि सड़क किनारे खड़े सब्जी ठेले, डिवाइडर और अन्य वाहनों को भी जोरदार टक्कर मारी।

घटना के बाद हालात –

घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत महिला की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश –

हादसे के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों ने लापरवाह और रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि कार सवार दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

इस दुर्घटना ने शहर में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *