रायपुर। यात्री गण कृपया ध्यान दें ट्रेनों में बढ़ती चोरी और अपराध को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों से कहा गया है कि वे कीमती सामान खुद संभालें, अंजान लोगों से ज्यादा बातचीत न करें और कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत जवानों को सूचना दें।रायपुर से जाने वाली ट्रेनें रोजाना फूल हैं, खासकर नवरात्रि-दशहरा और अब दिवाली के लिए। स्लीपर और एसी डिब्बों में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह रात में सफर करता है और महिलाओं को विशेष रूप से निशाना बनाता है।
चोरी की घटनाओं में कई बड़े मामले सामने आए हैं। राजधानी के समता कॉलोनी में रहने वाली महिला समता एक्सप्रेस से दिल्ली से रायपुर आ रही थी। वो जब नींद में थी तो उनके बैग से हीरे का नेकलेस चोरी हो गया है। जीआरपी थाने में उन्होंने इसकी एफआईआर दर्ज कराई। उनके बैग से नेकलेस समेत 9 लाख की ज्वेलरी चोरी हुई थी। ऐसे ही लगातार मामले सामने आ रहे जिसकी वजह से रेलवे ने लोगों जागरूक रहने की अपील की है।
यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है:
एसी में सोते समय सामान पर ध्यान दें।
अनजान लोगों से दोस्ती या ज्यादा बात न करें।
खाने-पीने की चीजें दूसरों से न लें।
रिजर्व सीट या बहस की स्थिति में टीटीई को सूचित करें।
स्टेशन पर गेट पर जल्दी-जल्दी सामान न ले जाएं।
मदद के नाम पर सीट देने वाले से सावधान रहें।
