कोंडागांव | भारतमाला प्रोजेक्ट में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल ! सामाजिक कार्यकर्ता रूपेंद्र कोर्राम ने दर्ज करवाई शिकायत…

कोंडागांव:- केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर से विशाखापत्तनम तक बनाए जा रहे एक्सप्रेस वे के अधिकारी-कर्मचारी इन दिनों गुंडागर्दी को लेकर विवादों के घेरे में है। पिछले दिनों निर्माण स्थल पर हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। जिसमे केएमव्ही प्रोजेक्ट लिमिटेड जो की बासनवाही से मारंगपुरी तक 25 किलोमीटर की सड़क बना रही है, और इसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य कर रही अमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा ड्राइवर के साथ मारपीट करने और अश्लील गाली गलौज के साथ थूक कर चटवाया गया। यह वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के नाम से ट्विटर हैंडल से छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है।

इस घटना से आहत होकर समाजसेवी केशकाल निवासी रूपेंद्र कोर्राम ने इस घटना कि निंदा करते हुए इसे अमानवीय कृत्य बताया और घटना कि लिखित शिकायत विश्रामपुरी थाने मे दर्ज कराई है। अब यह देखना होगा कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति होती है या फिर आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जायेगा। फिलहाल कम्पनी में काम बंद है और ड्राइवर गाड़ी ख़डी कर इस अमानवीय घटना पर विरोध जता रहें है। वहीं कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा लगातार गुंडागर्दी कर ग्रामीणों मे भय का माहौल बनाया जा रहा है। जिससे स्थानीय जनों मे इन गुंडों के प्रति भय के साथ साथ भारी आक्रोश है। इस शिकायत की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक कोंडागांव, कलेक्टर कोंडागांव, उप पुलिस महानिरीक्षक उत्तर बस्तर कांकेर, पुलिस महा निरीक्षक बस्तर, गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, केंद्रीय गृहमंत्री भारत शासन, और मानव अधिकार आयोग में भेज कर कार्यवाही की मांग की गई है। उपरोक्त सम्पूर्ण जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता रूपेंद्र कोर्राम से प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *