नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केंद्र सरकार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा लगातार नजरंदाजी शिकार हो रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल शहर की जर्जर सड़क में पनपे बड़े बड़े गड्ढों के कारण आए दिन छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही थीं। लेकिन इस सड़क की मरम्मत को लेकर विभाग कोई पहल नहीं कर रहा था। अब नगर पंचायत के पार्षद यासीन मेमन ने शहर की सड़क की मरम्मत करवाने का जिम्मा उठाया है। चूंकि यासीन मेमन जनप्रतिनिधि के साथ साथ पेशे से ठेकेदार भी हैं, ऐसे में उन्होंने स्वयं के व्यय से मशीने व डामर की व्यवस्था कर शहर के सभी छोटे बड़े गड्ढों को भरवा दिया है। जिससे आम जनता एवं राहगीरों को आवागमन में काफी सहूलियत हो रही है।
इस सम्बंध में पार्षद यासीन मेमन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग कि केशकाल कि स्तिथि काफ़ी समय से जर्जर है, आए दिन हादसे हो रहे हैं। एक दिन मेरे ही सामने एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ और उसने घटनास्थल में ही अपना दम तोड़ दिया। मैंने सोचा कि अगर शासन कि ओर से कोई पहल नहीं कि जा रही है तो बिना शासन पर तंज कसे एक जनप्रतिनिधि होने के कर्तव्य को निभाना ज़रूरी समझा और बिना किसी शासकीय मदद के मैंने टेम्परेरी पैच रिपेयर का करवाया और आज मार्ग कि स्तिथि पहेले से थोड़ी बेहतर है। परंतु यह मेरा एक जागरूक नागरिक होने के कारण अपने शहर को बेहतर बनानने हेतु एक छोटा सा सहयोग है। इसे मैंने सोशल मीडिया में साझा करना जरूरी नहीं समझा क्यूंकि यह हम जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है अगर जनहित में आप कुछ करना चाहते है और किसी कारण वश चीज़े लेट होती है तो आप सक्षम ना होते हुए भी बहुत कुछ कर सकते है ।
यासीन ने बताया कि हमने कभी यह शिकायत नहीं कि हम निर्दलीय है और शासन द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। हम जनता कि सेवा के लिए अथक प्रयास कर रहे है और करते रहेंगे। हमे पता है कठनाइयाँ आयेंगी और जानता के हित के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। इससे पहले जो नगर पंचायत का हाल किया हुआ है उस गंदगी को सुधारने में वक्त लगेगा।