केशकाल | नरसिंह जयंती महोत्सव में शामिल हुए विधायक नीलकंठ टेकाम, टीन शेड निर्माण का हुआ भूमिपूजन…

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- आज दिनाँक 11 मई को धनोरा क्षेत्र के ग्राम बनियागांव में आयोजित कुम्हार समाज के नरसिंह जयंती महोत्सव कार्यक्रम में केशकल विधायक नीलकंठ टेकाम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जहां कुम्हार समाज के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम विधायक का भव्य स्वागत किया। ततपश्चात उनका सम्मान करते हुए मिट्टी की बनी मूर्ति भेंट की गई। इस दौरान विधायक टेकाम ने कुम्हार समाज के लिए तीन लाख पच्चास हजार रुपए की लागत से बनने वाले टीन शेड निर्माण का भूमिपूजन किया साथ ही सामाजिक भवन निर्माण की घोषणा किए।

विधायक टेकाम ने अपने उद्बोधन में कुम्हार समाज को सुदर्शन चक्र के बारे में बताते हुए कहा कि कुम्हार अपने मेहनत एवं कलाकृति से मिट्टी को आकार देकर कई तरह के बर्तन एवं मूर्ति बनाते है। इसलिए विधायक ने समाज के लिए विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत चाक दिलाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में केशकाल जनपद पंचायत अध्यक्ष नंदनी पोटाई, बनियागांव सरपंच हिराउ राम शोरी, उपसरपंच कुमारी पाण्डे, रमेश यादव, अजय मिश्रा , कुम्हार समाज के जिला अध्यक्ष मंगउराम चक्रधारी सहित समाज के महिला, पुरूष, बच्चे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *