रायपुर। प्रदेश में मौसम एकदम सुहाना हो चूका है। कई जिलो में हल्की हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दो से तीन दिनों तक बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात और विदर्भ में भी वर्षा हो सकती है। तेलंगाना, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में पहली नवम्बर तक गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ तटीय आंध्रप्रदेश और उससे सटे तेलंगाना के ऊपर कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र की मौसम विज्ञानी डॉक्टर गायत्री वाणी ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि चक्रवात के कमजोर पड़ने से सुकमा और बीजापुर जिले में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है।
छत्तीसगढ़ में दो से तीन दिनों तक भारी वर्षा की संभावना
