जीएसटी बचत उत्सव शुरु होने जा रहा,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी जानकारी

रायपुर। आज से जीएसटी बचत उत्सव शुरु होने जा रहा है। कल यानी 21 सितम्बर की शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि इस जीएसटी बचत उत्सव से लोगों की बचत बढ़ेगी और जनता आसानी से वस्तुओं को खरीद पाएँगे मोदी ने कहा कि जब साल 2017 में जीएसटी सुधारों की तरफ कदम बढ़ाया था तब पुराना इतिहास बदलने की और नया इतिहास रचने की शुरुआत हुई थी। उन्होंने कहा कि इससे अलग-अलग करों से लोगों को राहत मिली थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए देशवासियों को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना होगा।

साथ ही मोदी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जीएसटी सुधारों का नया चरण सीधे आम आदमी, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं को लाभान्वित करेगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की थी, जिसमें ऑटोमोबाइल से लेकर दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं।यह सुधार 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद सबसे बड़ी अप्रत्यक्ष कर सुधार मानी जा रही है। नई प्रणाली, जिसे अक्सर GST 2.0 कहा जाता है, में दो-स्तरीय दरें हैं- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत, जबकि सुपर लक्जरी, सिन और डिमेरिट वस्तुओं के लिए अतिरिक्त 40 प्रतिशत की दर लागू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *