Chhattisgarh | धमतरी नगर निगम में हंगामा, विपक्ष ने महापौर पर उठाए सवाल, महिला पार्षदों में झड़प

Chhattisgarh | Uproar in Dhamtari Municipal Corporation, opposition raises questions on mayor, clashes between women councilors

धमतरी, 25 अप्रैल 2025। धमतरी नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक से पहले ही माहौल गर्मा गया। विपक्षी कांग्रेस पार्षदों ने महापौर के खिलाफ तख्ती लेकर जोरदार नारेबाजी की। विवाद इतना बढ़ा कि दो महिला पार्षद आपस में भिड़ गईं, जिससे बैठक शुरू होने से पहले ही सभा परिसर में भारी गहमागहमी का माहौल बन गया।

विपक्ष ने आदिवासी परिवार के घर में बुलडोजर चलाने के मामले में निगम प्रशासन को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि गरीबों और आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है, और नगर निगम मनमानी कर रहा है।

तीन महीने बाद पहली बैठक, 39 सवाल और 41 करोड़ के विकास कार्य एजेंडे में

गौरतलब है कि नई निगम परिषद के गठन के तीन माह बाद यह पहली सामान्य सभा की बैठक है। बैठक को लेकर पक्ष, विपक्ष और निर्दलीय पार्षदों ने कुल 39 प्रश्न लगाए हैं, जिनके उत्तर देने के लिए 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इन प्रश्नों के उत्तर संबंधित विभाग के एमआईसी सदस्य देंगे।

इस बैठक में कुल आठ एजेंडा रखे गए हैं, जिनमें से पांच एजेंडा में लगभग 41 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी। इनमें सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, नाली सुधार, और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।

विपक्ष के निशाने पर महापौर

बैठक से पहले ही शुरू हुए हंगामे से यह स्पष्ट हो गया है कि महापौर और प्रशासन पर विपक्ष का दबाव बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि आदिवासियों के खिलाफ हो रही कथित कार्रवाई नहीं रुकी, तो वे सदन के भीतर और बाहर आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *