Chhattisgarh | बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में आरोपी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

Chhattisgarh | Supreme Court gives a big blow to Anwar Dhebar, accused in the famous liquor scam case

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में आरोपी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। मामले की अगली सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट की नियमित बेंच 23 जुलाई को करेगी।

यह मामला राज्य के एसीबी/ईओडब्लू (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो/आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन) से जुड़ा हुआ है। अनवर ढेबर की ओर से कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की गई थी, जिस पर जस्टिस ओक ने 23 जुलाई की तारीख तय की है।

इस बीच अनवर ढेबर को अंतरिम राहत की उम्मीद थी, इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच (गर्मियों की छुट्टियों के दौरान काम कर रही बेंच) के समक्ष अंतरिम जमानत याचिका दायर की। यह याचिका जस्टिस संजय करुल और जस्टिस सतीश चंद्र मिश्रा की बेंच के सामने आई। लेकिन बेंच ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी –
“आपकी याचिका पर रेगुलर बेंच ही 23 जुलाई को सुनवाई करेगी।”

अब अनवर ढेबर को 23 जुलाई तक जेल में ही रहना होगा, जब उनकी नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *