Chhattisgarh | नागरिक आपूर्ति निगम में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का होगा आयोजन

Chhattisgarh | International Yoga Day 2025 will be organized on 21st June in Civil Supplies Corporation

रायपुर 20 जून 2025। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2025 को प्रातः 7:00 बजे नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय नवा रायपुर सहित नागरिक आपूर्ति निगम के समस्त जिला कार्यालयों में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के आव्हान पर आयोजित होने वाले इस आयोजन में निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। अध्यक्ष श्रीवास्तव स्वयं नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय में आयोजित योग शिविर में सम्मिलित होंगे। योग शिविर की सभी तैयारियाँ मुख्यालय और जिला स्तर पर पूर्ण कर ली गई हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीवास्तव ने कहा कि नियमित योग अभ्यास से मानसिक शांति प्राप्त होने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन और रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि इससे आत्मिक ऊर्जा भी जागृत होती है, जिससे व्यक्ति में इंद्रियों पर नियंत्रण रखने की स्वाभाविक क्षमता विकसित होती है।

उन्होंने कहा कि योग दिवस का आयोजन निगम परिवार के स्वास्थ्य, ऊर्जा और सकारात्मक कार्यसंस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *