Chhattisgarh | दिल को झकझोर देने वाला हादसा, किसान दंपती की मौत

Chhattisgarh | Heart-wrenching accident, farmer couple dies

कवर्धा, 19 मई। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला हादसा सामने आया है। पंडरिया थाना क्षेत्र के सिंगापुर गांव में रविवार को प्याज की फसल को बारिश से बचाने खेत पहुंचे एक किसान और उसकी पत्नी की आसमानी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। खेत में तिरपाल डालते समय यह हादसा हुआ, जिससे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

मृतक किसान की पहचान गणेश पटेल (40) और उसकी पत्नी मीरा पटेल (36) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार को अचानक मौसम बदला और गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। प्याज की फसल को बारिश से बचाने के लिए दोनों पति-पत्नी खेत में तिरपाल डालने पहुंचे थे। उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जो सीधे दोनों पर आकर गिरी और मौके पर ही उन्हें बेहोश कर दिया।

खेत में बेहोश मिले, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

बारिश रुकने के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और दंपती को बेहोशी की हालत में देखा। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

प्रशासन मौके पर, परिजनों को मिलेगा मुआवजा

घटना की सूचना मिलते ही पंडरिया पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि किसान के परिजनों को शासन की ओर से मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इस हादसे से किसान के बच्चे अनाथ हो गए हैं और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *