Chhattisgarh | आरंग के भैंसा गांव में सीएम विष्णुदेव साय की घोषणाओं की बौछार, विकास कार्यों के लिए करोड़ों की सौगात

Chhattisgarh | CM Vishnudev Sai’s announcements in Bhainsa village of Arang, gift of crores for development works

रायपुर, 29 मई 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के ग्राम भैंसा में आयोजित समाधान शिविर में क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने भैंसा और आसपास के क्षेत्रों के लिए लगभग चार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि भैंसा और आस-पास के गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का स्तर बढ़ाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी।

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं

55 लाख रूपए की लागत से भैंसा में उच्च स्तरीय पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार

42 लाख रूपए की लागत से ग्राम अमोदी में पाइपलाइन विस्तार

भैंसा में 75 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण

भैंसा हाईस्कूल के लिए 75.23 लाख रूपए की लागत से नया भवन निर्माण

भैंसा हाईस्कूल अहाता निर्माण के लिए 18 लाख रूपए

हाईस्कूल में शेड निर्माण के लिए 20 लाख रूपए

भैंसा में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा

भंडारपूरी के हायर सेकेंड्री स्कूल भवन के लिए पूर्व स्वीकृत 75 लाख रूपए को बढ़ाकर 1 करोड़ 25 लाख रूपए करने की घोषणा

भैंसा की नवीन प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 24 लाख रूपए की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मजबूत ढांचे खड़े किए जाएं ताकि लोगों को शहर जैसी सुविधाएं उनके अपने गांव में मिल सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन कार्यों को तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

ग्रामीणों ने जताया आभार

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित विकास कार्यों की घोषणाओं से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *