Chhattisgarh | रायपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप, इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत सैकड़ों यात्री आधे घंटे तक रहे फंसे ..

Chhattisgarh | Chaos at Raipur airport, Indigo flight’s gate locked, hundreds of passengers including former CM Bhupesh Baghel stranded for half an hour…

रायपुर, 18 जून 2025। दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण बड़ा फसाद हो गया। फ्लाइट के दरवाजे लॉक हो जाने से उसमें सवार सैकड़ों यात्री तकरीबन आधे घंटे तक विमान के अंदर फंसे रहे। यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद, और रायपुर की महापौर मीनल चौबे समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे। फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 2:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। लेकिन लैंडिंग के बाद अचानक विमान का गेट लॉक हो गया, जिससे बाहर निकलने में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, “टेक्निकल इशू की वजह से फ्लाइट का गेट लॉक हो गया था। इंडिगो के कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दरवाजा खोला। शुक्र है कि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए।”

घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्थाएं कड़ी कर दी गईं। इस घटना ने एक बार फिर विमानन कंपनियों की तकनीकी सुरक्षा और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *