Cg Breaking | Notification of assembly monsoon session issued
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय ने वर्ष 2025 के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। यह सत्र सोमवार, 14 जुलाई से शुरू होकर शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस दौरान कुल 5 बैठकें आयोजित की जाएंगी। सचिवालय की ओर से अधिसूचना क्रमांक 8145/वि.स./विधान/2025 के तहत इस सत्र का निर्धारण किया गया है।
किन विषयों पर होगी चर्चा?
इस सत्र में मुख्य रूप से निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी –
वित्तीय कार्य
विधायी कार्य
अन्य शासकीय विषय
यह मानसून सत्र प्रदेश की सरकार की नीतियों और योजनाओं की समीक्षा के लिए अहम माना जा रहा है। साथ ही, विपक्ष द्वारा भी कई ज्वलंत मुद्दों को उठाए जाने की संभावना है, जिससे सत्र गरमाया रह सकता है।
भाजपा विधायकों की बैठक भी तय –
सत्र की पूर्व संध्या पर यानी 18 जून को भाजपा विधायक दल की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार हिस्सा लेंगे, जहां सत्र के दौरान विपक्ष की रणनीति पर मंथन किया जाएगा।
अधिसूचना में क्या कहा गया? –
सचिव दिनेश शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभा सत्र निर्धारित तिथियों में नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश की विकास योजनाओं, बजट प्रस्तावों, नीतिगत बदलावों और जनता से जुड़े सवालों पर चर्चा के लिए मंच तैयार रहेगा।