Cg Big News | निगम मंडलों में इस्तीफे का सिलसिला शुरू, आलोक शुक्ला भी आज दे सकते है ..
CG Big News | The process of resignation has started in the corporation boards, Alok Shukla can also resign today..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस सरकार से उपकृत अफसरों ने अपना इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद देर रात ही महाधिवक्ता सतीश वर्मा ने भी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
वहीं संविदा पर नियुक्त प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला भी आज अपना इस्तीफा मुख्य सचिव को भेज सकते हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया है। आज वह अपना इस्तीफा मुख्य सचिव को भेज देंगे। इससे पहले कल ही यह खबर आई थी कि उन्होंने सरकारी बंगले का सारा सामान अपने निजी आवास पर शिफ्ट कर लिया है।
निगम मंडलों में भी इस्तीफा
वही निगम मंडलों में भी इस्तीफा शुरू हो गया है। आरडीए डायरेक्टर राजेंद्र बंजारे ने अपना इस्तीफा दे दिया है। राजेंद्र बंजारे ने अपना इस्तीफा सीईओ को भेजा है। आपको बता दें कि यहां अध्यक्ष सहित पांच संचालक है इनमें सुभाष धुप्पर अध्यक्ष, सूर्यमणि मिश्रा, शिव सिंह ठाकुर, ममता राय समेत 6 अन्य भी शामिल है।