CG Big News | After the resignation of CM, the process of returning officers to their parent department started, see order
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद उनके सचिवालय में अफसरों को मूल विभाग में लौटाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने दो निज सचिव और चार ओएसडी को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर मूल विभाग वापस भेज दिया है। इनमें एक बघेल के करीबी रिश्तेदार भी शामिल हैं।