BreakingChhattisgarhExclusive
Cg Big News | नए वाहन खरीदने के मूड में नहीं नई सरकार
CG Big News | New government is in no mood to buy new vehicles
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो सका है। जाहिर है ऐसे में किन विधायकों को मंत्रिपद में शामिल किया जाएगा यह भी साफ नहीं है। हालाँकि इससे पहले मंत्रियों को आबंटित होने वाली सरकारी गाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट सामाने आया है।
जानकारी के मुताबिक़ नई सरकार में मंत्रियों को नई गाड़ियों के बजाये पुरानी गाड़ियों की ही सवारी करनी पड़ेगी। नई सरकार फिलहाल नए वाहन खरीदने के मूड में नहीं है। इस तरह मंत्रियों को वही गाड़ियां अलॉट होंगी, जिसे आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही कांग्रेस के मिनिस्टर्स ने वापिस किया था। फ़िलहाल सभी सरकारी वाहन स्टेट गैरेज में सर्विसिंग के बाद तैयार खड़ी है। सिर्फ उनका अलॉटमेंट ही बाकी है।