Raipur Big News | Two buffaloes died after getting hit by electric wire, gross negligence at Raipur Airport
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के सामने पार्क में बड़ी लापरवाही सामने आई है। पार्क में बिजली के तार की चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह दो भैंसों की मौत हुई है। इस घटना ने एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पार्क में रोजाना सुबह-शाम लोग टहलने के लिए आते हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया कि सामने पार्किंग एरिया में भैस की मृत्यु की जानकारी मिली है। यहां पार्किंग कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि बाहर से मवेशियों पर नजर रखी जाए।