रायपुर। जो युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में रूचि रखते है, उनके के लिए बहुत सुनहरा अवसर है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है। युवा बेहद ही कम शुल्क में अपना करियर इस क्षेत्र में बना सकते है। आवदेन करने की लास्ट डेट 14 अगस्त 2025 तक है। एडमिशन ऑनलॉइन एवं ऑफलाइन माध्यम से लिया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं: www.ktujm.ac.in
किन-किन कोर्सों में हैं एडमिशन के मौके?
स्नातक कोर्स (UG):
बीए (जनसंचार)
बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)
बीबीए
स्नातकोत्तर कोर्स (PG):
एमजे (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म)
एमए (विज्ञापन व जनसंपर्क, जनसंचार, छत्तीसगढ़ी)
एमबीए (मीडिया मैनेजमेंट, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, HRD)
डिप्लोमा कोर्स:
कुलपति का संदेश
पीजीडी (जर्नलिज्म)
पीजीडीसीए (कंप्यूटर एप्लीकेशन)
कैसे लें एडमिशन?