रायपुर। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायपुर का मौसम सुबह से सुहाना है। हल्की- हल्की बारिश हो रही है लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।अगले 2-3 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना है।मौसम विभाग ने आज पूर्वोत्तर राज्यों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना व्यक्त की है। तटीय आंध्र प्रदेश में आज तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में होगी बारिश
