रायपुर। आज छत्तीसगढ़ में मौसम सुबह से बहुत अच्छा आसमान में बादल छाए हुए हैं। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखी जा रही है। मौसम को देखकर ऐसी संभावना जताई जा रही है, की भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में भारी बारिश होगी अलर्ट जारी किया है। उनमें बीजापुर,दंतेवाड़ा,बस्तर, नारायणपुर और सुकमा शामिल है। छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। अगले तीन दिनों तक पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बना हुआ है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में 2 सितंबर से एक और नया कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है।
छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई
छत्तीसगढ़ में 1 जून से 31 अगस्त तक 933.2 मिलीमीटर बारिश होने थी, लेकिन अनुमान से 4 प्रतिशत कम 900 मिलीमीटर बारिश हुई है। बलरामपुर में अब तक सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा 1266.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं बेमेतरा मे सामान्य से 50 प्रतिशत कम 427.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ के चार जिले बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं। नदी नालों में आई बाढ़ के कारण 200 से ज्यादा मकान ढह गए हैं। प्रशासन की ओर से लगातार राहत-बचाव कार्य चलाया जा रहा है। चारों जिलों में राहत शिविर लगाया गया है। जहां बाढ़ प्रभावित लोगों को रखा गया है।
