शख्स को निर्वस्त्र कर घसीटा, फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर दी हत्या

सक्त्ती। जिले मे एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। रविवार की रात को पारिवारिक गुटबाजी और आपसी रंजिश के चलते गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मृतक को पहले घर से बाहर खींचकर निर्वस्त्र कर दिया और फिर पूरे गांव में घसीटते हुए बेरहमी से लाठी-डंडों और लात-घूसों से उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला डभरा थाना क्षेत्र के दर्राभाठा बगरैल गांव का है।

वारदात के दौरान मृतक का बेटा भी हमलावरों के निशाने पर आ गया। उसे भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि घटना इतनी भयावह थी कि लोग डर के मारे अपने घरों में दुबके रहे और किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की।जानकारी के अनुसार, इस घटना के पीछे पुराना विवाद और आपसी रंजिश मुख्य कारण है। बताया जा रहा है कि मृतक सर्वे दास महंत और आरोपियों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, जो आखिरकार खूनखराबे में बदल गया।

घटना की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *