जांजगीर-चांपा । जांजगीर चांपा में सांप के काटने से एक मासूम बच्चे की इलाज में लापरवाही की वजह से मौत हो गई। वहीँ लापरवाही की जिम्मेदार दो नर्सों को निलंबित कर दिया गया है।
बच्चे के परिजनों ने बताया कि वो 29 जुलाई की रात सर्पदंश का इलाज कराने बीडीएम अस्पताल पहुँचे तो नर्स ड्यूटी में सविता महिपाल और मीनू पटेल उपस्थित थी। उन्होंने यहाँ इलाज शुरू करने की बजाय उन्हें प्राइवेट अस्पताल जाने को कहा।
समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से बच्चे की जान चली गई। जिसके विरोध में परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिस पर आज हॉस्पिटल प्रबंधन दोनों नर्सों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।