Chhattisgarh | कटनी आउटर पर लूट का आतंक, छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार पर ट्रेन में हमला

Chhattisgarh | Robbery terror at Katni outer, Chhattisgarhi actress Jyotsna Tamrakar attacked in train

बिलासपुर, 21 जून 2025। रीवा से बिलासपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार रात लूटपाट की बड़ी वारदात सामने आई है। घटना रात करीब 2 बजे कटनी जंक्शन के आउटर पर हुई, जब नकाबपोश लुटेरों ने ट्रेन की बोगियों में घुसकर जमकर आतंक मचाया। इस दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार पर भी हमला हुआ। लुटेरों ने उनका पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन अभिनेत्री के साहस के आगे वे सफल नहीं हो पाए।

12 से ज्यादा लुटेरे चढ़े कोच में

दुर्ग की मूल निवासी और रायपुर में रहने वाली ज्योत्सना ताम्रकार रीवा से 19 जून की रात रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में सवार हुई थीं। वे स्लीपर कोच की साइड लोअर बर्थ पर यात्रा कर रही थीं। अभिनेत्री ने बताया कि जैसे ही ट्रेन कटनी आउटर पर रुकी, करीब 12 से अधिक नकाबपोश लुटेरे कोच में घुस आए और दरवाजे बंद कर यात्रियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

20 यात्रियों को बनाया निशाना, अभिनेत्री पर हमला

ज्योत्सना ताम्रकार के मुताबिक, लुटेरे करीब 20 यात्रियों से मोबाइल, पर्स और अन्य सामान लूटने की कोशिश कर रहे थे। जब एक लुटेरे ने उनका पर्स और मोबाइल छीनना चाहा, तो उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। इस पर आरोपी ने उनके चेहरे पर मुक्का मारा, जिससे अभिनेत्री की आंख के नीचे गंभीर चोट आई।

रेलवे हेल्पलाइन से भी नहीं मिली मदद

हमले के बाद अभिनेत्री ने तुरंत रेलवे की 139 हेल्पलाइन पर कॉल किया, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। RPF और GRP भी मौके पर नहीं पहुंचे। पीड़िता ने रेल प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा एजेंसियों की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

महिला यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है। पीड़िता ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और रेल प्रशासन से ट्रेन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की अपील की है।

यह घटना रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलती है और तत्काल उच्चस्तरीय जांच की मांग करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *