Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, प्री-मानसून की दस्तक

Chhattisgarh | Weather changed in Chhattisgarh, pre-monsoon arrived

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल गया है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में अगले 7 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर और दुर्ग में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट और मौसम में ठंडक आ गई है।

गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी

प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, विशेषकर खुले क्षेत्रों और खेतों में काम कर रहे लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।

बस्तर में भारी बारिश की संभावना

बस्तर संभाग में आने वाले कुछ दिनों में 80 से 90 मिमी तक भारी बारिश की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। जिला प्रशासन को इससे निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

तापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहावना

राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के चलते औसतन तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को रायगढ़ में सबसे अधिक तापमान 35.1°C और दुर्ग व जगदलपुर में सबसे कम तापमान 22.6°C रिकॉर्ड किया गया।

रायपुर में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाओं के साथ हो रही बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। भीषण गर्मी से परेशान लोग इस बारिश को राहत की पहली फुहार मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *