दो बच्चे के पिता ने जंगल में फांसी लगाकर की आत्महत्या
जिले में एक दो बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम बबलु रजक है जिसने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोरबा जिले में नदियाखड़ बस्ती के जंगल में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम बबलु बरेठ है जिसने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया इस बात का पता नहीं चल सका है। मृतक दर्री थाना क्षेत्र का निवासी है,राताखार में रहने वाले अपने परिजन के घर किसी काम से आया हुआ था।
बबलु अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कोरबा आया था जहां अपने परिजन के घर उसने खाना खाया और घूमा फिर इधर मंगलवार की सुबह उसने जंगल के भीतर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। कोतवाली और दर्री थाना सीमा क्षेत्र के कारण पंचनामा और पीएम को लेकर मृतक के परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बबलु ने आखिर किन कारणों से फांसी लगाई है इसका पता, तो बयान लेने के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल मामले की जांच जारी है जिसके बाद ही पता चलेगा,कि बबलु ने किन कारणों से फांसी लगाई है।