2 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, हालत नाजुक

रायपुर। राजधानी में आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया है। बच्ची घर के बाहर गली में खेल रही थी, तभी कुत्तों ने उसे घेर लिया और सिर, गाल और हाथों पर गंभीर रूप से काट लिया। तुरंत ही मासूम को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार , घटना बीरगांव के गाजी नगर वार्ड क्रमांक 29 की है।  दो साल की मासूम अनाया अपने घर के पास ही खेल रही थी। तभी कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची पूरी तरह से घायल हो गई है। डॉक्टरों की टीम घायल बच्ची के इलाज में जुटी है, और सिर की दो जगह सर्जरी की तैयारी चल रही है।

बच्ची के पिता गुलाम मुस्तफा, जो ऑटो चालक हैं, और उनका परिवार सदमे में है। आसपास के लोगो का कहना है ,की मोहल्ले में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि रात में अकेले निकलना मुश्किल हो गया है। कुत्ते सड़कों पर लोगों को दौड़ाते और घेर लेते है। बीरगांव में रोजाना 10 से 15 लोग कुत्तों के हमले का शिकार बन रहे हैं। निगम के पास कुत्तों को पकड़ने या उनकी नसबंदी की कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही, सरकारी अस्पतालों में कुत्तों के काटने के बाद लगाए जाने वाले इंजेक्शन की कमी के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *