फ्री फायर खेलने से मना किया तो युवक को उतारा मौत के घाट, 4 आरोपी गिरफ्तार
, दुर्ग. अमलेश्वर थाना क्षेत्र के पाहंदा गांव में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, फ्री फायर गेम खेलने से मना किया तो 4 युवकों ने मिलकर उमेश की चाकू मारकर हत्या की थी.यह घटना 24 दिसंबर की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का पहले गांव के मड़ई में किसी और से झगड़ा हुआ था, उसे ढूंढने आरोपी पाहंदा गांव पहुंचे. रात्रि करीब 12:15 बजे सोसायटी के सामने गए, जहां दो अपचारी बालक पानी पीने के लिए बोरिंग के पास रूके. नवीन और उसका साथी लोचन उर्फ बंटी सोसायटी के सीढ़ी में बैठे उमेश यदु के पास गए, जहां इनके बीच फ्री-फायर गेम खेलने के लिए आपसी गाली-गलौज हुआ. इसी दौरान आरोपी अपने पास रखे चाकू से मृतक उमेश यदु के छाती में प्राणघातक हमला किया और लोचन उर्फ बंटी लात मारकर उमेश यदु को नीचे गिरा दिया.घटना के बाद दोनों अपचारी बालक दोनों आरोपियों को बाइक में बिठाकर अपने गांव भाग गए. मुख्य आरोपी नवीन घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को ग्राम झीट के झाड़ियों में फेंकना बताया, जिसे आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया. घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों का क्लू मिला, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नवीन सिंधोरे पिता शंकर साल उम्र 19, लोचन सिंघोरे उर्फ बंटी पिता रेखराम उम्र 19 निवासी ग्राम झीट समेत दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है.