एक महिला ऐसी भी है जिसने अपने बेटे को कोरोना में खोने के बाद उसकी चाहत में दूसरे मासूम का अपहरण कर लिया. घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर की है. जहां घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी महिला को धर पकड़ा.
जानकारी के अनुसार, मानसरोवर थाना क्षेत्र पावर हाउस के पास सेक्टर- 45 में गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे एक मासूम घर के अंदर खेल रही थी. खेलते-घूमते बच्ची आंगन से बाहर निकल गई लेकिन काफी देर तक परिजनों को भनक तक नहीं लगी.मासूम के गायब होने के बाद उसकी मां और बहन ने आस पड़ोस और परिचितों से पता किया लेकिन बच्ची की कोई खबर नहीं मिली. जिसके बाद बच्ची के पिता रतन सिंह ने मानसरोवर पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक महिला के साथ ढाई साल की बच्ची और उसका हाथ पकड़े एक और लड़की पैदल चलते हुए दिखाई दी.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला की पहचान कर घटना के 20 घंटे बाद बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि कोरोना में बेटे की मौत के बाद पति-पत्नी दोनों डिप्रेशन में थे.
हालांकि, उसका कहना है कि वह बच्ची खुद उसकी बेटी का हाथ पकड़कर उनके साथ आ गई, लेकिन पुलिस को बच्ची के अपहरण के पीछे महिला के साथ उसके पति पर भी संदेह है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.