20 अगस्त को होगा मंत्रिमंडल विस्तार? नये चेहरे बनेंगे मंत्री !

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंत्रिपरिषद का विस्तार 20 अगस्त को हो सकता है। तीन नये चेहरों को मंत्री बनने का मौका दिया जा सकता है।

संगठन सूत्रों के मुताबिक भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से मंत्रिमंडल की संख्या बढ़ाने की अनुमति प्रदान करने के बाद से अब तक के हुए घटनाक्रम में संगठन और मुख़्यमंत्री ने मिलकर दो नये मंत्रियों का चुनाव लगभग कर लिया है। एक चेहरे पर बात अटकी हुई है, जिसे आज शाम तक तय हो जाने की बात कही जा रही है। राजधानी में सरगर्मी तेज है। पुराने मंत्रियों में से किसी को भी हटाने की बात नहीं कही जा रही है।

बताते हैं कि पेच सिर्फ वैश्य समाज से किसी एक नये चेहरे को लेकर फंसा है।अभी तक वैश्य समाज से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की मजबूत दावेदारी मानी जा रही थी, पर बताते हैं कि अब केंद्रीय नेतृत्व ने किसी नये चेहरे को मंत्री बनाने का निर्देश दिया है।

ये बन सकते हैं मंत्री !
1 . गजेंद्र यादव – दुर्ग विधायक – पूर्व आरएसएस प्रचारक बिसराराम के पुत्र
2 . गुरु खुशवंत साहेब – आरंग विधायक -युवा और सतनामी समाज के गुरु
3 . राजेश अग्रवाल – अंबिकापुर विधायक -कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व् पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव को हराया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *