National
प्रेमी ने नंबर किया ब्लॉक तो प्रेमिका ने खुद को लगा ली आग
राजस्थान के हनुमानगढ़ में 20 साल की युवती ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. युवती एक युवक से अफेयर था. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन जब युवती ने उसे शादी के लिए पूछा तो युवक ने उससे ब्रेकअप कर लिया. साथ ही उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया.जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ टाउन की रहने वाली 20 साल की युवती ने सोमवार को एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली. मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे करके आग को बुझाया. उसे वहां से राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. समय पर इलाज मिलने से डॉक्टरों ने युवती की जान बचा ली. लेकिन अभी भी उसका इलाज जारी है.