विनेश फोगाट के ओलंपिक में डिसक्वालीफाई,ये है वजह
भारतीय खेलप्रेमियों के लिए पेरिस ओलंपिक से दिल तोड़ने वाली खबर आ रही है. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है. कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला है. अब वह फाइनल में नहीं उतर पाएंगी. इस तरह ना केवल भारत की झोली में आता गोल्ड मेडल हाथ से फिसल गया, बल्कि अब तो सिल्वर मेडल से भी हाथ धोना पड़ेगा.
भारतीय कुश्ती के दिग्गज पहलवान और कोच महाबली सतपाल ने इस मामले में कहा कि यह तो वाकई बहुत बुरी खबर है. लेकिन उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि आखिर कैसे एक खिलाड़ी और कोच इतने लापरवाह हो सकते हैं कि मुकाबले से ठीक पहले वजन बढ़ा हुआ आए. महाबली सतपाल ने कहा वजन लेने की प्रक्रिया सबके सामने होती है. और यह खिलाड़ी और कोच की जिम्मेदारी है कि वजन पर नियंत्रण रखें. उन्होंने बताया कि नियम है कि मुकाबले से पहले खिलाड़ियों का वजन लिया जाता है. वहां मौजूद अधिकारी खिलाड़ी को इसके लिए आधे घंटे का समय देते हैं. अगर खिलाड़ी ओवरवेट निकलता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार अब महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल नहीं दिया जाएगा. इस कैटेगरी में केवल गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे.