धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने सेवानिवृत्त हो रहे धमतरी जिले प्रधान आरक्षक श्री चिंता राम सप्रे को सेवा निवृत्त प्रमाण पत्र देते हुए बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें एवं बधाई भी दिये। और उन्होंने यह भी कहा की प्रआर. चिंता राम सप्रे,एवं प्रआर.धर्मेंद्र बाबर जो की लंबे समय से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते हुए विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे है़ं इसके लिए आप दोनों बधाई के पात्र हैं।
उन्हें यह भी आश्वस्त किया की भविष्य में उनसे कोई भी काम हो सीधे चले आना मैं आप लोगों का मदद करने का पूरा प्रयास करूंगा। सेवा निवृत्त हो रहे प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र राव बाबर अभी एसडीओपी.ऑफिस नगरी कार्यालय में सेवाएं दे रहे थे। सेवानिवृत्ति पर पुलिस कार्यालय धमतरी में विदाई समारोह में डीएसपी भावेश साव एवं डीएसपी रागिनी मिश्रा ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सेवा निवृत्त प्रआर चिंता राम सप्रे एवं प्रआर धर्मेंद्र राव बाबर को सम्मानित किया गया एवं सेवा निवृत्त के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिये।
प्रआर. सप्रे अपनी पदस्थापना के बाद रायपुर जिला,धमतरी जिले के विभिन्न थाना-चौकी के साथ-साथ थाना कुरूद में कार्य करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा से किया। प्रआर. बाबर ने भी अपनी पदस्थापना के बाद जिला रायपुर एवं धमतरी जिले में पदस्थ रह कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा से किया। साथ में रहे पुलिस स्टॉफ ने कहा की सेवानिवृत्त हो रहज एवं प्रधान आरक्षक सप्रे एवं बाबर का व्यवहार काफी उत्तम है, स्वभाव से सरल है, लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे प्रआर. चिंता राम सप्रे एवं धर्मेंद्र राव बाबर ने भी विभाग में रहकर किए गए कार्यो का अनुभव साझा किया।