भिलाई। शहर के नेहरू नगर क्षेत्र स्थित बाल संप्रेषण गृह से देर रात दो नाबालिग बालक फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों बालक चोरी और लूट जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त थे और न्यायालय के आदेश पर उन्हें संस्थान में रखा गया था।
सूत्रों के अनुसार, घटना सोमवार रात करीब 1 बजे की है। उस समय ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी परिसर के पिछले हिस्से की गश्त पर था, तभी दोनों बालक शौचालय की दीवार तोड़कर पीछे की तरफ से भाग निकले। घटना का पता लगते ही संस्थान प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना नेहरू नगर थाना पुलिस और बाल संरक्षण विभाग को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है। फरार बालकों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
सीएसपी भिलाई, अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों बालक पहले भी भागने की कोशिश कर चुके थे। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में सघन सर्च अभियान चला रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि फरारी में किसी बाहरी व्यक्ति की भूमिका तो नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी बाल संप्रेषण गृह से कुछ माह पहले एक नाबालिग के भागने की घटना सामने आई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोनों फरार नाबालिगों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
