Chhattisgarh
पश्चिम बंगाल में हुए हमले के आरोपी TMC नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार, सीएम साय ने कहा…
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संदेशखाली घटना पर कहा, पश्चिम बंगाल में जो घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। हमने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाते वहां की मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि मामले की जांच हो, न्याय मिले और दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले के आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है। शाहजहां को 55 दिनों की फरारी के बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ घर में छिपा हुआ था। शाहजहां के खिलाफ संदेशखाली की महिलाओं ने जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था। अब शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय महिलाएं जश्न मनाते हुए नजर आई हैं।