रायपुर। धमतरी जिले में तीन युवकों की सड़क हादसे में जान चली गई। बाइक सवार तीन युवक की टक्कर खड़े ट्रक से हुई। जिसमें उन सभी की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,यह हादसा कुकरेल के पास माकरदोना मोड़ पर हुआ। मृतकों में दो युवक डोमेश्वर नेताम और दिवस ध्रुव बाजार कुर्रीडीह का रहने वाला है। एक युवक पालेश्चर यादव पीपरछेड़ी का रहने वाला है।डोमेश्वर नेताम सीएएफ का जवान था, जो हफ्तेभर पहले छुट्टी पर अपना घर आया था। तीनों युवक धमतरी से काम निपटाकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम का छाया हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
