रायपुर। कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इसमें एक महिला सहित तीन माओवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने सभी मृतक नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार , ये पूरी घटना तिरियारपानी के जंगलों की है। मारे गए तीनों माओवादी पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सुरक्षा बलों को घटनास्थल से नक्सली के शव एवं एक एसएलआर, एक राइफल, एक बारह बोर की बंदूक और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की है। मारे गए माओवादी की पहचान कर ली गई है। जिसमें 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली सरवन मड़काम, 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली राजेश उर्फ राकेश हेमला और 1 लाख रुपये की इनामी नक्सली बसंती कुंजाम का नाम शामिल है और पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण एलेसेला ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड की टीम ने छिंदखड़क और तिरियारपानी गाँवों में सात से आठ माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर तलाशी अभियान शुरू जारी किया।
