छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट, छाए रहेगा कोहरा
रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंडी और बढे़गी . प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाए रहेगा. अगले दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त होने की संभावना है. सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 30.6 डिग्री रहा. वहीं सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा, जहां 7.1 डिग्री न्यून्यतम तापमान दर्ज किया गया है.पश्चिमी विक्षोभ को अब उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है, जो मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर एक द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. यह अक्षांश 25°N के उत्तर तथा देशांतर 71°E पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, प्रदेश में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. जिसके बाद यह बढ़ने की स्थिति में आ जाएगा. सरगुजा संभाग के एक-दो पैकेट में हल्की से मध्यम कोहरा छाए रहेगा. राजधानी में मौसम साफ रहेगा, अधिकतम तापमान आज 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13°C के आसपास रहने की संभावना है.