जगदलपुर। भाकपा(माओ) की केंदीय कमेटी ने दो माओवादी नेताओं जोसेफ और संजीत को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी देते हुए माओवादी प्रवक्ता अभय ने बताया है कि दोनों कॉमरेड ने 80 के दशक में पार्टी ज्वाइन किया था। इनमें जोसेफ पंजाब और संजीत बिहार के प्रभारी रहे।
इस कार्यवाही के संबंध में जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि जोसेफ और संजीत को माओवादी नेता कॉमरेड बलराज की पार्टी विरोधी गतिविधियों से दूर रहने को कहा गया था, मगर उन्होंने भी वही रास्ता अपनाया। इस मुद्दे पर संगठन की सीसी की 7 वीं बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया और बलराज को बर्खास्त करने के साथ ही उनके नेतृत्व में काम कर रहे कॉमरेड जोसेफ और संजीत को भी संगठन ने बर्खास्त कर दिया गया है।