Chhattisgarh
28 फरवरी को किसानों के खाते में आएगी पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की जाएगी. बीते 15 नवंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी झारखंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की थी. इसके बाद से देशभर के करोड़ों किसानों को 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था. किसानों का यह इंतजार अब खत्म हो चुका है. देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में कल 16वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर होंगे. इस दौरान किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि सरकार डीबीटी के माध्यम से भेजेगी.