Chhattisgarh
CG News : खैरागढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम विष्णुदेव साय की चुनावी सभा आज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव बिलकुल नज़दीक आ चुके हैं, ऐसे में भाजपा कि दिग्गज नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित सीएम साय आज खैरागढ़ में जनसभा करेंगे। वे खैरागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे। साय शाम 4.15 पर राजधानी लौट जाएंगे। सीएम रायपुर पहुँचकर रात 8:40 बजे कालीबाड़ी में आयोजित बंग्ला नववर्ष कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गृहमंत्री दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे और फिर खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 2.35 को खैरागढ़ पहुंचेंगे और दोपहर 2.45 पर जनसभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह दोपहर 3.40 बजे महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे।